scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमखेलकमिंस की जगह रिचर्डसन को खेलना चाहिये : डाउल

कमिंस की जगह रिचर्डसन को खेलना चाहिये : डाउल

Text Size:

सिडनी, 23 अक्टूबर ( भाषा ) क्रिकेटर से कमेंटेटर बने साइमन डाउल का मानना है कि टी20 विश्व कप में पैट कमिंस की जगह केन रिचर्डसन को आस्ट्रेलियाई टीम में चुना जाना चाहिये जो विविधता प्रदान करते हैं ।

कमिंस और मिशेल स्टार्क दोनों न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में बेअसर रहे । आस्ट्रेलिया को पहले ही मैच में 89 रन से पराजय झेलनी पड़ी ।

डाउल ने डिजिटल डेली से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि आस्ट्रेलियाई टीम चिंतित होगी । उनकी गेंदबाजी चिंता का सबब है । मेरा मानना है कि टी20 टीम में कमिंस को नहीं होना चाहिये ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि रिचर्डसन को खेलना चाहिये । उसकी गेंदबाजी में वह विविधता है जिसकी आस्ट्रेलियाई टीम को जरूरत है । हमने पहले मैच में बहुत खराब खेला जिससे हमारा रनरेट भी बहुत गिर गया है ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments