scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमखेलरेहान थॉमस की तुलुम गोल्फ चैम्पियनशिप में खराब शुरूआत

रेहान थॉमस की तुलुम गोल्फ चैम्पियनशिप में खराब शुरूआत

Text Size:

तुलुम (मैक्सिको), दो मई ( भाषा) भारत के रेहान थॉमस की तुलुम गोल्फ चैम्पियनशिप में शुरूआत खराब रही और पांच ओवर 77 के स्कोर के बाद अब उन पर कट से बाहर रहने का खतरा है ।

वह पहले दौर के बाद संयुक्त 124वें स्थान पर है ।

इससे पहले नौ टूर्नामेंटों में से वह चार में ही कट में प्रवेश कर सके । उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बहामास ग्रेट अबाको क्लासिक में रहा जहां वह संयुक्त सातवें स्थान पर रहे थे ।

मिचेल मेइसनेर ने छह अंडर 66 के स्कोर के साथ बढत बना ली है ।

भाषा मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments