scorecardresearch
Wednesday, 2 April, 2025
होमखेलरियाल मैड्रिड और एफसी बार्सिलोना ने लीजेंड्स फेसऑफ़ मैच के लिए टीम घोषित की

रियाल मैड्रिड और एफसी बार्सिलोना ने लीजेंड्स फेसऑफ़ मैच के लिए टीम घोषित की

Text Size:

मुंबई, दो अप्रैल (भाषा) कार्लोस पुयोल रविवार को यहां होने वाले लीजेंड्स फेसऑफ फुटबॉल मैच में लुई फिगो की रियाल मैड्रिड के खिलाफ एफसी बार्सिलोना का नेतृत्व करेंगे।

अपनी तरह के इस विशेष मुकाबले में एफसी बार्सिलोना डीवाई पाटिल स्टेडियम में रियाल मैड्रिड से भिड़ेगा। द स्पोर्ट्स फ्रंट इस मैच का आयोजक है जिसके लिए बुधवार को टीम घोषित की गई।

पुयोल ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘लीजेंड्स फेसऑफ अपनी तरह का विशेष मुकाबला होगा। मैं पहली बार भारत में खेलने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। यहां प्रशंसकों का जुनून अविश्वसनीय है, और मैं इसे प्रत्यक्ष रूप से अनुभव करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’’

फिगो ने कहा, ‘‘भारत में फुटबॉल के प्रति लगाव हर दिन बढ़ रहा है और इन दोनों टीम के बीच की प्रतिद्वंद्विता को मुंबई के प्रशंसकों के सामने लाना सौभाग्य की बात है। यह एक यादगार मैच होगा।’’

टीम इस प्रकार हैं:

रियाल मैड्रिड लीजेंड्स: लुई फिगो (कप्तान), पेड्रो कॉन्ट्रेरास, किको कैसिला, फ्रांसिस्को पावोन, फर्नांडो सान्ज़, अगस्टिन गार्सिया, पेड्रो मुनिटिस, रूबेन डे ला रेड, एंटोनियो करेम्बेउ, फर्नांडो ओरिएंटेस, पेपे, माइकल ओवेन।

एफसी बार्सिलोना लीजेंड्स: कार्लोस पुयोल (कप्तान), जेसुस एंगोय, विटोर बाया, जोफ्रे माटेउ, फर्नांडो नवारो, रॉबर्टो ट्रैशोरस, जेवियर सविओला, फिलिप कोकू, फ्रैंक डी बोअर, जियोवानी सिल्वा, रिवाल्डो, मार्क वैलिएंट हर्नांडेज़, लुडोविक गिउली, रिकार्डो क्वारेस्मा, गैज़्का मेंडिएटा, सेर्गी बरजुआन, ज़ावी, जोस एडमिलसन गोम्स डी मोरेस, पैट्रिक क्लुइवर्ट।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments