scorecardresearch
Friday, 4 April, 2025
होमखेलडेम्पो के खिलाफ ड्रॉ से रीयल कश्मीर की आईलीग खिताब की उम्मीदों को झटका

डेम्पो के खिलाफ ड्रॉ से रीयल कश्मीर की आईलीग खिताब की उम्मीदों को झटका

Text Size:

मडगांव, 29 मार्च (भाषा) रीयल कश्मीर एफसी ने शनिवार को यहां डेम्पो एससी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला जिससे टीम की आईलीग खिताब की उम्मीदों को झटका लगा।

मध्यांतर के समय डेम्पो की टीम 1-0 से आगे थी।

कपेही जीन-चार्ल्स दिदिएर ब्रोसोउ ने 43वें मिनट में डेम्पो को बढ़त दिलाई लेकिन रीयल कश्मीर ने 52वें मिनट में कमल इसाह के गोल से बराबरी हासिल कर ली जिससे बाद दोनों टीम गोल करने में नाकाम रहीं।

रीयल कश्मीर की खिताब की उम्मीद पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं। टीम शीर्ष पर चल रहे चर्चिल ब्रदर्स से दो अंक पीछे है जिसने एक मैच कम खेला है।

रीयल कश्मीर 21 मैच में 36 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। डेम्पो के 21 मैच में 26 अंक हैं।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments