scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमखेलश्रीनिधि डेक्कन को 2-1 से हराकर रीयल कश्मीर तालिका में शीर्ष पर बरकरार

श्रीनिधि डेक्कन को 2-1 से हराकर रीयल कश्मीर तालिका में शीर्ष पर बरकरार

Text Size:

श्रीनगर, छह दिसंबर (भाषा) इब्राहिम नुरुद्दीन के दो गोल की मदद से रीयल कश्मीर एफसी ने मंगलवार को यहां आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में श्रीनिधि डेक्कन के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करके 2-1 से जीत दर्ज की।

श्रीनिधि डेक्कन ने मैच के 12वें मिनट में अशीर अख्तर के गोल से बढ़त  हासिल कर ली थी। टीम यहां के टीआरसी स्टेडियम में एक घंटे तक यह बढ़त बरकरार रखने में सफल रही।

नुरुद्दीन ने मैच के 61वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर किया और फिर स्टॉपेज समय में गोल करके टीम की जीत पक्की कर दी। रीयल कश्मीर की मौजूदा सत्र में यह पांचवीं जीत है।

इस जीत से टीम 16 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर कायम है।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments