नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) प्रमुख व्यवसायी और रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब (आरकेएफसी) के मालिक संदीप चट्टू का दिल का दौरा पड़ने से गुरुग्राम में निधन हो गया। उनके परिवार ने रविवार को यह जानकारी दी।
वह 57 साल के थे। उनके परिवार में मां, पत्नी और दो बच्चे हैं।
परिवार के अनुसार दोपहर में उनके सीने में दर्द हुआ इसके तुरंत बाद उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनका अंतिम संस्कार जम्मू में होगा।
मुख्य रूप से होटल व्यवसाय से जुड़े चट्टू को आतंकवाद से प्रभावित कश्मीर घाटी में फुटबॉल को नया जीवन देने के लिए जाना जाता है। रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब की 2016 में स्थापना करने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है।
भाषा
पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.