बेंगलुरू, 10 अप्रैल (भाषा) टिम डेविड के आखिरी ओवरों में आक्रामक प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में बृहस्पतिवार को सात विकेट पर 163 रन बनाये ।
डेविड ने 20 गेंद में नाबाद 37 रन बनाये जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल थे । उन्होंने आखिरी दो ओवरों में 36 रन बनाये । आरसीबी का स्कोर 18वें ओवर के बाद सात विकेट पर 127 रन था ।
कुलदीप यादव ने दिल्ली के लिये चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये । विपराज निगम ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाये ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.