scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमखेलआरसीबी ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट पर 154 रन पर रोका

आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट पर 154 रन पर रोका

Text Size:

नवी मुंबई, नौ जनवरी (भाषा) सजीवन सजना की 25 गेंद में 45 रन की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच के मौजूदा सत्र के पहले मैच में शुक्रवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के खिलाफ छह विकेट पर 154 रन बनाये।

सजना ने सात चौके और एक छक्का जड़ने के अलावा पांचवें विकेट के लिए निकोला कैरी (40 रन) के साथ 49 गेंद में 82 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कैरी ने 29 गेंद की पारी में चार चौके जड़े।

यह साझेदारी ऐसे समय आई जब पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मुंबई की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवा रही थी और 11वें ओवर में टीम का स्कोर चार विकेट पर महज 67 रन था।

शीर्ष क्रम में गुनालन कमलिनी ने 28 गेंदों में 32 रन बनाए, जबकि मुंबई और भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रनों का योगदान दिया।

आरसीबी की ओर से नाडिन डि क्लर्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट झटके और सबसे सफल गेंदबाज रहीं। लॉरेन बेल और श्रेयंका पाटिल को एक-एक विकेट मिला।

डब्लयूपीएल 2026 की शुरुआत लॉरेन बेल के मेडन ओवर से हुई, जिसमें मुंबई की सलामी बल्लेबाज अमेलिया केर खाता नहीं खोल सकीं। कमलिनी ने हालांकि दूसरे ओवर में लिंडसे स्मिथ की गेंदों पर दो चौके जड़ते हुए 10 रन बटोरकर पहले ओवर की भरपाई की।

केर संघर्ष करती नजर आईं और 11वीं गेंद पर अपना खाता खोल सकीं। पांचवें ओवर में बेल की गेंद पर ही उनकी धीमी पारी का अंत हुआ।

बल्लेबाजी के लिए आयी नैट सिवर-ब्रंट (चार) भी ज्यादा देर टिक नहीं सकीं और सातवें ओवर में नाडिन डि क्लर्क की गेंद पर आउट हो गईं। उस समय मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 35 रन था।

कमलिनी 10वें ओवर में श्रेयंका की गेंद को स्टंप्स पर खेल बैठी। अगले ओवर में डि क्लर्क ने हरमनप्रीत को चलता कर मुंबई को चौथा झटका दिया। वह कवर ड्राइव खेलने के प्रयास में विकेटकीपर ऋचा घोष को कैच दे बैठी।

सजना ने इसके बाद आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को 19 ओवर में 149 रन तक पहुंचा दिया। वह और कैरी दोनों 20 ओवर में डि क्लार्क की गेंद पर आउट हुई।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments