लखनऊ, 27 मई (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
आरसीबी अपने नियमित कप्तान रजत पाटीदार का इस्तेमाल ‘इंपैक्ट सब्स्टियूट’ के तौर पर करेगी। टीम ने चोटिल टिम डेविड की जगह लिविंगस्टोन और लुंगी एनगिडी की जगह नुवान तुषारा को एकादश में शामिल किया है।
सुपर जायंट्स की टीम में एक मैच का निलंबन पूरा कर चुके दिगवेश राठी की वापसी हुई है। टीम ने मैथ्यू ब्रिट्ज्के को भी मौका दिया है।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.