हैदराबाद, 24 अगस्त (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त रौनक चौहान ने रविवार को कोटक इंडिया जूनियर इंटरनेशनल सीरीज के फाइनल में ज्ञान दत्तू को हराकर पुरुष एकल वर्ग का खिताब बरकरार रखा।
पहला गेम 15-21 से गंवाने के बाद रौनक ने जबरदस्त वापसी की। उन्होंने अगले दो गेम अपने नाम कर 15-21, 21-13, 21-13 से जीत हासिल की और पिछले साल के अपने खिताबी जीत के सिलसिले को दोहराया।
महिला एकल में तीसरी वरीयता प्राप्त श्रेयांशी वलीशेट्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐक्या शेट्टी को 21-12, 21-8 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
पुरुष युगल फाइनल दिन के सबसे बड़े उलटफेर में से एक रहा जिसमें निरंजन जी नंदकुमार और युधाजीत रेड्डी पडिगेपति की गैर वरीय जोड़ी ने निर्णायक मुकाबले में शीर्ष वरीय भव्य छाबड़ा और सी लालरामसंगा को 21-17, 14-21, 23-21 से हरा दिया।
महिला युगल में दीपक राज अदिति और पोन्नम्मा बीवी वृद्धि ने कोटक पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में कीर्ति मनचला और वर्ना प्रभु आनंद को 21-13, 21-17 से हराया।
वंश देव और श्रावणी वालेकर ने मिथिलेश पी कृष्णन और वर्ना प्रभु आनंद की वरीय जोड़ी को 19-21, 21-16, 21-15 से हराकर मिश्रित युगल का खिताब जीता।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.