बर्मिंघम, छह अगस्त (भाषा) स्मृति मंधाना ने भले ही 61 रन की पारी खेलकर राष्ट्रमंडल खेलों की क्रिकेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में भारत की इंग्लैंड पर यादगार जीत की नींव रखी हो लेकिन इस स्टाइलिश सलामी बल्लेबाज का कहना है कि अंतिम ओवरों में स्नेह राणा की शानदार गेंदबाजी बरसों तक याद रखी जायेगी।
राणा (चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट) और दीप्ति शर्मा (चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट) ने मंधाना के टी20 क्रिकेट में तेज अर्धशतक के बाद भारत को यादगार जीत दिलायी।
मंधाना ने मैच के बाद कहा, ‘‘इस तरह के मैचों में भूमिकायें बदलनी चाहिए। दीप्ति के मध्य के ओवर महत्वपूर्ण थे। राणा ने शानदार गेंदबाजी की जबकि ‘डीप’ में तीन क्षेत्ररक्षक ही मौजूद थीं। उनकी गेंदबाजी लंबे समय तक याद रखी जायेगी। ’’
मंधाना के लिये इस मैच में किसी भी हाल में जीतना महत्वपूर्ण था क्योंकि वह टीम की कुछ करीबी हार देख चुकी हैं जसमें 2017 वनडे विश्व कप फाइनल भी शामिल है।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.