कलबुर्गी, एक दिसंबर (भाषा) भारत के पांचवें वरीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने शुक्रवार को यहां हमवतन मनीष सुरेशकुमार को हराकर कलबुर्गी ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
रामनाथन ने क्वार्टरफाइनल में सुरेशकुमार पर 7-5 6-0 से जीत हासिल की।
हाल में दो आईटीएफ 25 के खिताब जीतने वाले रामकुमार का सामना अंतिम चार में जापान के रयोतारो तागुची से होगा जिन्होंने भारतीय क्वालीफायर आर्यन शाह को 6-3 6-2 से हराया।
भारत के छठे वरीय ऋषभ अग्रवाल को जापान के दूसरे वरीयता प्राप्त मातसुदा से 0-6, 4-6 से हार मिली।
आस्ट्रिया के सातवे वरीय डेविड पिचलर ने जापान के सेटा वातानाबे को 6-0 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.