scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमखेलराजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले कप्तान को श्रद्धांजलि दी

राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले कप्तान को श्रद्धांजलि दी

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न के आकस्मिक निधन से स्तब्ध इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को कहा कि उन्होंने फ्रेंचाइजी के मूल्यों को आकार देने के अलावा कप्तान के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान कई खिलाड़ियों के करियर को संवारा।

वार्न ने 2008 से 2011 के बीच राजस्थान रॉयल्स के लिये 55 मैच खेले। उन्होंने 2008 के शुरूआती चरण में टीम को आईपीएल खिताब दिलाया जो टीम का अब तक का एकमात्र खिताब है। जब वह टीम का हिस्सा थे तो उन्होंने कई युवा भारतीय क्रिकेटरों की प्रतिभा निखारने में भी अहम भूमिका निभायी थी।

राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा हुआ हर व्यक्ति स्तब्ध और दुखी है। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनायें जिन्हें वह बहुत प्यार करते थे। हम उन्हें कभी नहीं भूल पायेंगे और भारत में उनके लाखों प्रशंसकों को अपनी संवेदना व्यकत करने का मौका मिलेगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘शेन (वार्न) पहले रॉयल थे। हमारे पहले कप्तान। हमारे परिवार के पहले सदस्य। और हमारे पहले चैम्पियन। उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर हमें इतनी सारी यादें दीं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के मूल्यों को आकार दिया। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments