scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमखेलराजस्थान ने आईजोल और पंजाब ने केनक्रे को हराया

राजस्थान ने आईजोल और पंजाब ने केनक्रे को हराया

Text Size:

कोलकाता, आठ मार्च (भाषा) पंजाब एफसी तीन मैचों में दूसरी जीत से मंगलवार को आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष चार में पहुंच गया, जबकि राजस्थान युनाइटेड एफसी ने अपनी पहली जीत दर्ज की।

राजस्थान ने अमन थापा के 37वें मिनट में किये गये गोल से आईजोल एफसी को 1-0 से हराया। अंतिम क्षणों में राजस्थान की टीम नौ खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी।

कल्याणी में पंजाब ने कप्तान गुरतेज सिंह (15वें), ब्रिटिश फारवर्ड कुर्टिस गुथरी के दो गोल (20वें और 42वें) और रॉबिन सिंह (72वें मिनट) के गोल से मुंबई की टीम केनक्रे एफसी को 4-0 से करारी शिकस्त दी।

इस जीत ने पंजाब एफसी के तीन मैचों में सात अंक हो गये हैं और वह चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि राजस्थान दो मैचों में तीन अंकों के साथ आठवें स्थान पर बना हुआ है।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments