scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमखेलरेलवे ने दिल्ली में कुश्ती अकादमी बनाने के लिये 30.76 करोड़ रूपये मंजूर किये

रेलवे ने दिल्ली में कुश्ती अकादमी बनाने के लिये 30.76 करोड़ रूपये मंजूर किये

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने दिल्ली के किशनगंज में अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण कुश्ती अकादमी बनाने के लिये 30.76 करोड़ रूपये मंजूर किये हैं।

अकादमी पूरी तरह से कुश्ती के लिये होगी जो सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस देश की सबसे बड़ी अकादमी होगी।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारतीय रेलवे ने भारत में कुश्ती को बढ़ावा देने में अहम भूमिका अदा की है और ज्यादातर एलीट पहलवान रेलवे के ही हैं। भारत को कुश्ती में ओलंपिक सबसे ज्यादा पदक भारतीय रेलवे – सुशील कुमार (2008 और 2012), साक्षी मलिक (2016), रवि कुमार और बजरंग पूनिया (2020) – ने दिलाये हैं। ’’

तोक्यो ओलंपिक में भी भारतीय रेलवे के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार था। भारत के जीते गये सात पदकों में से तीन व्यक्तिगत पदक – मीराबाई चानू (भारोत्तोलन में रजत), रवि कुमार (कुश्ती में रजत) और बजरंग पूनिया (कुश्ती में कांस्य) – रेलवे के ही थे। कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरूष हॉकी टीम के दो खिलाड़ी भी रेलवे से ही थे।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments