मुंबई, 31 मार्च (भाषा) लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े स्कोर वाले मुकाबले में गुरुवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स पर छह विकेट की जीत का श्रेय टीम के आलराउंड प्रदर्शन को दिया।
सुपरकिंग्स के 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजाइंट्स ने लुईस ( 23 गेंद में नाबाद 55 रन, तीन छक्के, छह चौके ) और डिकॉक (61) के अर्धशतक से तीन गेंद शेष रहते चार विकेट पर 211 रन बनाकर जीत दर्ज की। डिकॉक ने कप्तान लोकेश राहुल (40) के साथ पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई जिसके बाद लुईस ने आयुष बडोनी (नौ गेंद में नाबाद 19) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 2.1 ओवर में 40 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
सुपरकिंग्स ने रोबिन उथप्पा (50) और शिवम दुबे (49) की पारियों से सात विकेट पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया था।
सुपरजाइंट्स की ओर से रवि बिश्नोई ने 24, आवेश खान ने 38 और एंड्रयू टाइ ने 41 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘बिश्नोई ने शानदार जज्बा दिखाया और पिछले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद गीली गेंद होने के बावजूद वापसी की। मैंने बडोनी के कुछ वीडियो देखे हैं और आपको सिर्फ अच्छे शॉट नजर आते हैं। उसने शानदार बल्लेबाजी की। वह 360 डिग्री में खेलने वाला खिलाड़ी है। भारत के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार खोज। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इन हालात में आप एक-दो ओवर इंतजार कर सकते हो। पावर प्ले का फायदा उठाओ और दाएं तथा बाएं हाथ की जोड़ी से फायदा मिलता है। डिकॉक अच्छी फॉर्म में है, उसने शानदार बल्लेबाजी की। लुईस ने अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत की है , उसकी टाइमिंग बेहतर होती जा रही है। इतने सारे खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से कप्तान के चेहरे पर खुशी आती है।’’
सुपरकिंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने मैच के बाद स्वीकार किया कि उन्हें खराब क्षेत्ररक्षण का खामियाजा भुगतना पड़ा। सुपरकिंग्स ने राहुल और डिकॉक दोनों के कैच टपकाए।
जडेजा ने कहा, ‘‘हमारी शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन मैच जीतने के लिए आपको क्षेत्ररक्षण करते हुए कैच लपकने होंगे। हम उन मौकों का फायदा उठा सकते थे। आज काफी ओस थी और गेंद हाथों में नहीं आ रही थी, हमें गीली गेंद के साथ अभ्यास करना होगा।’’
बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘शीर्ष छह बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। गेंदबाजी इकाई के रूप में हमें योजना को अमलीजामा पहनाना होगा।’’
भाषा सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.