scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमखेलराहुल और पोरेल के अर्धशतकों से दिल्ली कैपिटल्स ने एलएसजी को आठ विकेट से हराया

राहुल और पोरेल के अर्धशतकों से दिल्ली कैपिटल्स ने एलएसजी को आठ विकेट से हराया

Text Size:

लखनऊ, 22 अप्रैल (भाषा) मुकेश कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अनुभवी लोकेश राहुल और सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में मंगलवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को आठ विकेट से शिकस्त दी।

‘प्लेयर ऑफ मैच’ मुकेश ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट झटके जिससे एलएसजी की टीम एडेन मारक्रम की अर्धशतकीय पारी के बावजूद छह विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद राहुल और अभिषेक के प्रयास से 17.5 ओवर में दो विकेट गवां कर लक्ष्य हासिल कर लिया।

राहुल ने तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 गेंद में नाबाद 57 रन की संयमित पारी के दौरान आईपीएल में सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 130 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंच कर डेविड वार्नर (135 गेंद) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

राहुल ने पोरेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 69 रन की साझेदारी करने के बाद अक्षर पटेल के साथ 36 गेंद में 56 रन की अटूट साझेदारी की।

पोरेल ने 36 गेंद में पांच चौके और एक छक्का की मदद से 51 रन बनाये जबकि दिल्ली के कप्तान अक्षर ने 20 गेंद में 34 रन की नाबाद पारी के दौरान चार छक्के और एक चौका जड़ा।

एलएसजी के लिए दोनों विकेट मारक्रम ने लिये।

सलामी बल्लेबाज मारक्रम ने मिचेल मार्श के साथ पहले विकेट के लिए 60 गेंद में 87 रन की साझेदारी की लेकिन टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके।

मारक्रम ने 33 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाये जबकि मार्श ने 36 गेंद में एक छक्का और तीन चौके जड़े। आखिरी ओवर में आयुष बडोनी ने 21 गेंद में छह चौके की मदद से 36 रन बनाकर टीम के स्कोर को 160 के करीब पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए करुण नायर ने शारदुल ठाकुर के खिलाफ दो चौके जड़े तो वहीं पोरेल ने ओवर का तीसरा चौका लगाकर हाथ खोला।

नायर ने चौथे ओवर में मारक्रम की गेंद को दर्शकों के पास भेजकर पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गये। उन्होंने नौ गेंद में 15 रन बनाये।

लोकेश राहुल ने प्रिंस यादव के खिलाफ फ्लिक कर चार रन बटोरने के बाद आवेश की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराये। पारी के इस छठे ओवर में पोरेल ने भी फुलटॉस गेंद पर चार बटोर कर टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।

पावरप्ले के बाद दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 54 रन था।

दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई ने अगले तीन ओवर में रनगति पर लगाम लगाकर दिल्ली के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया।

पोरेल और राहुल ने 11वें ओवर में बिश्नोई के खिलाफ एक-एक छक्का लगाकर इससे निपटने में सफल रहे। इस दौरान बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज पोरेल ने 32 गेंद में इस सत्र का अपना पहला पचासा पूरा किया।

राहुल ने मारक्रम की गेंद पर क्रीज से बाहर निकल कर लांग ऑन की दिशा में अपना दूसरा छक्का जड़ लेकिन इस गेंदबाज ने पोरेल की पारी को डेविड मिलर के हाथों कैच कराकर खत्म किया।

कप्तान अक्षर पटेल को भी बिश्नोई के खिलाफ दो छक्के लगाने में कोई परेशानी नहीं हुई।

राहुल ने 18वें ओवर में प्रिंस यादव के खिलाफ एक रन लेकर आईपीएल में 5000 रन पूरे किये और फिर छक्का लगाकर टीम को यादगार जीत दिला दी।

एलएसजी को बल्लेबाजी का न्योता देने के बाद अक्षर ने गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए एक छोर से कसी हुई गेंदबाजी की तो वही मिचेल स्टार्क (25 रन पर एक विकेट) के खिलाफ मारक्रम ने छक्का लगाकर हाथ खोला।

उन्होंने चौथे ओवर में मुकेश कुमार तो वही मार्श ने छठे ओवर में दुष्मंता चमीरा (25 रन पर एक विकेट) के खिलाफ गेंद को दर्शकों के पास पहुंचाया जिससे टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिये।

मारक्रम ने स्थानीय खिलाड़ी विपराज निगम का स्वागत छक्के से किया तो वहीं मार्श ने स्वीप शॉट पर शानदार चौका लगाकर इस ओवर से 14 रन बटोरे।

मारक्रम ने नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टार्क के खिलाफ दो रन लेकर 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि रनगति तेज करने की कोशिश में चमीरा की गेंद को कवर क्षेत्र में ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों में खेल गये।

शानदार लय में चल रहे निकोलस पूरन (नौ)  ने कुलदीप के खिलाफ लगातार दो चौकों के साथ अभी हाथ खोला ही था कि स्टार्क ने धीमी गति की शॉर्ट पिच गेंद पर इस आक्रामक बल्लेबाज को गच्चा देकर बोल्ड कर दिया।

लखनऊ की टीम ने रनगति को तेज करने के लिए पिछले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले अब्दुल समद को क्रीज पर भेजा लेकिन वह आठ गेंद में सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। मुकेश कुमार ने अपनी ही गेंद पर उनका रिटर्न कैच लपका। मुकेश ने इसके बाद मार्श को बोल्ड कर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलायी।

कप्तान ऋषभ पंत का बल्लेबाजी क्रम में खुद से पहले डेविड मिलर और आयुष बडोनी को भेजने का फैसला समझ से परे लगा।

आयुष बडोनी को 16वें ओवर में मुकेश की गेंद पर तब जीवनदान मिला जब स्टब्स ने उनका आसान कैच टपका दिया। इस बल्लेबाज ने चौका लगाकर इसका जश्न मनाया। उन्होंने चमीरा और स्टार्क के खिलाफ भी चौके लगाये लेकिन टीम की रन गति को तेज करने में नाकाम रहे क्योंकि दूसरे छोर से मिलर बड़ा शॉट नहीं खेल पा रहे थे।

बडोनी ने आखिरी ओवर में मुकेश के खिलाफ शुरुआती तीन गेंदों पर हैट्रिक चौका लगाया लेकिन चौथी गेंद पर बोल्ड हो गये। पंत भी आखिरी दो गेंद में बिना कोई योगदान दिये मुकेश की गेंद को विकेटों पर खेल गये।

मिलर 15 गेंद में सिर्फ एक चौका लगाकर नाबाद 14 रन ही बना सके।

भाषा

आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments