मुल्लांपुर, 20 अप्रैल (भाषा) पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
पंजाब किंग्स:
प्रियांश आर्य का डेविड बो कृणाल 22
प्रभसिमरन सिंह का डेविड बो कृणाल 33
श्रेयस अय्यर का कृणाल बो शेफर्ड 06
जोश इंग्लिस बो सुयश 29
निहाल वढेरा रन आउट 05
शशांक सिंह नाबाद 31
मार्कस स्टोइनिस बो सुयश 01
मार्को यानसेन नाबाद 25
अतिरिक्त: 05
कुल:20 ओवर में छह विकेट पर: 157 रन
विकेट पतन: 1-42, 2-62, 3-68, 4-76, 5-112, 6-114
गेंदबाजी:
भुवनेश्वर 4-0-26-0
दयाल 2-0-22-0
हेजलवुड 4-0-39-0
कृणाल 4-0-25-2
शेफर्ड 2-0-18-1
सुयश 4-0-26-2
जारी भाषा सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.