scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमखेलपंजाब किंग्स ने चोटिल फर्ग्यूसन की जगह जैमीसन को शामिल किया, पाटीदार ने नेट पर बल्लेबाजी की

पंजाब किंग्स ने चोटिल फर्ग्यूसन की जगह जैमीसन को शामिल किया, पाटीदार ने नेट पर बल्लेबाजी की

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि पंजाब किंग्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टीम में शामिल किया है।

टीम को फर्ग्यूसन का विकल्प तलाशना पड़ा क्योंकि न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल के बचे मैचों से बाहर हो गया।

तैंतीस वर्षीय जैमीसन को 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब के मैच के दौरान यह चोट लगी थी और वह सिर्फ दो गेंदें फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।

बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैमीसन दो करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़ेंगे। ’’

जेमीसन ने हाल में मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए और उसके बाद घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।

पंजाब किंग्स 2014 के बाद से अपने पहले आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है क्योंकि वह अब तीन मैच रहते 15 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है।

अब पंजाब किंग्स रविवार को अपने अगले मैच में जयपुर में बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।

इस बीच गुजरात टाइटन्स ने श्रीलंका के कुसल मेंडिस को शामिल किया है जो विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की जगह लेंगे क्योंकि वह इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

अगर टाइटन्स प्लेऑफ में प्रवेश करता है तो बटलर प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

मेंडिस 75 लाख रुपये में गुजरात टीम से जुड़ रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने नेट पर काफी धाराप्रवाह बल्लेबाजी की।

पाटीदार को तीन मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी के घरेलू मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी जिसकी सुरक्षा के लिए ‘स्प्लिंट’ पहनने की सलाह दी गई थी।

पाटीदार उस चोट के कारण कम से कम दो मैच से बाहर हो सकते थे लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बाद लंबे ब्रेक ने उन्हें स्वस्थ होने के लिए कुछ अतिरिक्त समय दिया।

हालांकि शनिवार को केकेआर के खिलाफ आरसीबी के मैच के लिए उनकी उपलब्धता आगे की चिकित्सा आकलन पर निर्भर करती है।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments