scorecardresearch
Thursday, 20 March, 2025
होमखेलपंजाब एफसी ने एड एंगेलकेस को नया कोच नियुक्त किया

पंजाब एफसी ने एड एंगेलकेस को नया कोच नियुक्त किया

Text Size:

कोलकाता, 23 मार्च (भाषा) आई-लीग क्लब पंजाब एफसी ने इंग्लैंड के एश्ले वेस्टवुड से आपसी सहमति से नाता तोड़ने के बाद नीदरलैंड के एड एंगेलकेस को टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है।

क्लब ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

एंगलकेस नीदरलैंड के शीर्ष फुटबॉल क्लबों एएफसी अजाक्स और एजेड अल्कमार तथा रॉयल डच फुटबॉल एसोसिएशन (केएनवीबी) के साथ कई वर्षों तक काम कर चुके हैं। वह विभिन्न फुटबॉल संस्थानों से भी जुड़े रहे।

पंजाब एफसी फुटबॉल निदेशक निकोलास टोपोलियाटिस ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमारे पास एड के रूप में अनुभवी कोच है, जो हमारे उद्देश्यों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हम आई-लीग में निरंतर आगे बढ़ने की उम्मीद करते हैं।’’

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments