चेन्नई, 23 जनवरी ( भाषा ) छह महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटने वाले स्टार हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने सोमवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले उनकी प्राथमिकता सौ फीसदी मैच फिट होना है ।
तमिलनाडु के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में सौराष्ट्र की कप्तानी करने जा रहे जडेजा ने कहा ,‘‘ मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है। मैं बहुत रोमांचित हूं । उम्मीद है कि टीम भी अच्छा प्रदर्शन करेगी ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी प्राथमिकता मैदान पर लौटना और सौ फीसदी फिट होना है । ऐसा होने पर मैं अपने हुनर पर काम कर सकूंगा , चाहे वह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी । मेरी प्राथमिकता फिटनेस है ।’’
जडेजा को पिछले साल घुटने का आपरेशन कराना पड़ा था ।
उन्होंने कहा ,‘‘मैं 20 दिन एनसीए में था । मैं बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहा था । मैच हालात अलग होते हैं । मैं आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से पहले एक मैच खेलना चाहता था इसलिये रणजी खेल रहा हूं ।’’
यह पूछने पर कि क्या अभी कोई परेशानी है , जडेजा ने कहा ,‘‘ नहीं । पांच महीने बाद मैं प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहा हूं तो तुरंत ही आत्मविश्वास महसूस नहीं होता । ’’
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.