scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमखेलप्राइम वॉलीबॉल लीग चार फरवरी से

प्राइम वॉलीबॉल लीग चार फरवरी से

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) देश के शीर्ष वॉलीबॉल खिलाड़ियों को चार फरवरी से शुरू हो रही रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग के दूसरे सत्र में अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।

लीग तीन शहरों- बेंगलुरू, हैदराबाद और कोच्चि में आयोजित की जाएगी।

सभी आठ फ्रेंचाइजी- कालीकट हीरोज, कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स, अहमदाबाद डिफेंडर्स, हैदराबाद ब्लैक हॉक्स, चेन्नई ब्लिट्ज, बेंगलुरु तारपीडोज, मुंबई मीटियोर्स और कोलकाता थंडरबोल्ट्स राउंड रोबिन लीग खेलेंगी जिसके बाद शीर्ष चार टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

आयोजकों ने विज्ञप्ति में बताया कि फाइनल कोच्चि में खेला जाएगा। इस 31 मैच वाले दूसरे सत्र का सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments