scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमखेलप्रिटोरिया कैपिटल्स ने सीएसए टी20 लीग के लिये एनरिक नोर्किया और मिगेल प्रिटोरियस से करार किया

प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सीएसए टी20 लीग के लिये एनरिक नोर्किया और मिगेल प्रिटोरियस से करार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) प्रिटोरिया कैपिटल्स ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की टी20 लीग के शुरूआती चरण के लिये शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया और मिगेल प्रिटोरियस की जोड़ी से करार करने की घोषणा की।

प्रिटोरिया कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने कहा, ‘‘एनरिक नोर्किया दिल्ली कैपिटल्स की सफलता का अहम हिस्सा रहे हैं। इसलिये हमने उनके देश में भी हमारी क्रिकेट छाप बढ़ाने का फैसला किया इसलिये वह हमारे लिये सबसे पहली पसंद होने ही थे। ’’

दक्षिण अफ्रीका के लिये 2019 से खेलने वाले नोर्किया दिल्ली कैपिटल्स के लिये तीन सत्र में 30 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 43 विकेट हैं।

वहीं प्रिटोरियस ने 50 से ज्यादा घरेलू टी20 विकेट चटकाये हैं लेकिन उन्होंने अभी तक अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण नहीं किया है।

दक्षिण अफ्रीका की शुरूआती टी20 लीग में छह फ्रेंचाइजी हैं। यह अगले साल जनवरी-फरवरी में खेली जायेगी।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments