scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमखेलराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने टेबल टेनिस टीम को स्वर्ण जीतने पर बधाई दी

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने टेबल टेनिस टीम को स्वर्ण जीतने पर बधाई दी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अगस्त ( भाषा ) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस टीम ने देश का दिल जीत लिया है ।

भारतीय टीम ने सिंगापुर को 3 . 1 से हराकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता ।

राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया ,‘‘ जी साथियान, हरमीत देसाई, शरत कमल और सानिल शेट्टी को राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में ऐतिहासिक स्वर्ण जीतने पर बधाई । उन्होंने असाधारण कौशल और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करके देश का दिल जीत लिया है । इससे हमारे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी ।’’

मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ टेबल टेनिस में शानदार खबर । जी साथियान, हरमीत देसाई, शरत कमल और सानिल शेट्टी की टीम को राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई ।’’

उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ इस टीम ने कौशल और प्रतिबद्धता के मामले में ऊंचे मानदंड कायम किये हैं ।भविष्य के लिये शुभकामनायें ।’’

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments