scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमखेलमहिला वनडे विश्व कप की तैयारी : भारतीय टीम का सोमवार से विशाखापत्तनम में एक सप्ताह का शिविर

महिला वनडे विश्व कप की तैयारी : भारतीय टीम का सोमवार से विशाखापत्तनम में एक सप्ताह का शिविर

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) भारतीय महिला टीम आगामी वनडे विश्व कप की तैयारियों के अंतिम चरण की शुरुआत सोमवार से विशाखापत्तनम में एक सप्ताह के अनुकूलन शिविर के साथ करेगी।

यह शिविर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से पहले का एक पूर्वाभ्यास है जो 30 सितंबर से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले एक ‘ड्रेस रिहर्सल’ होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला 14 सितंबर से मुल्लांपुर में शुरू होगी।

विशाखापत्तनम में शिविर भारतीय टीम को एसीए-वीडीसीए स्टेडियम की पिच से अभ्यस्त होने का मौका देगा जहां वह क्रमशः नौ और 12 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

‘क्रिकबज’ के अनुसार विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम के अलावा इस शिविर में सयाली सतघरे सहित छह खिलाड़ी भी शामिल होंगी जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए घोषित टीम में शामिल हैं।

ऑलराउंडर अमनजोत कौर विश्व कप टीम में सतघरे की जगह लेंगी।

इस शिविर में भारत ए टीम की सदस्यों के भी शामिल होने की संभावना है जिसने रविवार को अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त किया।

भारत ए टीम बेंगलुरु के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (सीओई) में न्यूजीलैंड के साथ अपने पहले आधिकारिक विश्व कप अभ्यास मैच में भिड़ेगी।

श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीमें कोलंबो में रहेंगी और अपने अभ्यास मैच वहीं खेलेंगी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments