नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने संगीतकार पलाश मुछाल के साथ अपनी शादी से पहले के जश्न से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। उनके पिता के अस्पताल में भर्ती होने के कारण मुख्य समारोह अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।
स्मृति और पलाश 23 नवंबर को महाराष्ट्र में इस क्रिकेटर के गृहनगर सांगली में शादी करने वाले थे। स्मृति के पिता के दिल की बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती होने के बाद समारोह रोक दिया गया।
हालांकि सगाई और दूसरे जश्न से पहले के वायरल सोशल मीडिया पोस्ट स्मृति के पेज से गायब होने के बाद इस जोड़ी के बीच के रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
सगाई की घोषणा का वीडियो भी अब उनके पेज पर नहीं दिख रहा जिसमें स्मृति भारतीय टीम की अपनी कुछ साथियों के साथ ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ के गाने ‘समझो हो ही गया’ पर नाच रही थीं।
इसे असल में टीम की उनकी साथी और करीबी दोस्त जेमिमा रोड्रिग्स ने साझा किया था लेकिन यह उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी नहीं दिख रहा है। इसे दस लाख से अधिक लाइक्स मिले थे।
पलाश की पार्श्व गायिका बहन पलक ने एक छोटा सा नोट साझा करके अटकलों को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि शादी सिर्फ होने वाली दुल्हन के पिता की सेहत की वजह से टाली गई है।
उन्होंने सोमवार को कहा, ‘‘स्मृति के पिता की सेहत की वजह से, स्मृति और पलाश की शादी रोक दी गई है। हम आप सभी से आग्रह करते हैं कि इस संवेदनशील समय में दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें।’’
ना तो स्मृति और ना ही पलाश ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया दी है।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
