scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमखेलप्रणवी जोबर्ग ओपन में संयुक्त चौथे स्थान पर

प्रणवी जोबर्ग ओपन में संयुक्त चौथे स्थान पर

Text Size:

जोहानिसबर्ग, चार अप्रैल (भाषा) भारत की प्रणवी उर्स ने जोबर्ग महिला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दौर के शुरुआती 13 होल में पांच अंडर का स्कोर बनाया।

जब खेल रोका गया तब कई खिलाड़ी पहले दौर काे पूरा नहीं कर पाए थे। प्रणवी पांच होल शेष रहते हुए संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।

इंग्लैंड की मिमी रोड्स 18 होल पूरे करने में सफल रहीं। वह अभी आठ अंडर 65 के स्कोर के साथ सबसे आगे चल रही हैं।

प्रणवी ने दसवें होल में बोगी के साथ शुरुआत की, लेकिन फिर बैक नाइन पर शेष आठ होल पर पांच बर्डी के साथ अच्छी वापसी की। उन्होंने इसके बाद दूसरे होल में भी बर्डी बनाई।

प्रणवी के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों में दीक्षा डागर (71) ने अपना राउंड पूरा किया था और वह संयुक्त 21वें स्थान पर हैं। अवनी प्रशांत और त्वेसा मलिक का दिन खराब रहा। दोनों ने चार ओवर 77 का स्कोर किया और वे संयुक्त 107वें स्थान पर हैं। कट में जगह बनाने के लिए उन्हें दूसरे दौर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments