सेंट फ्रांसिस बे (दक्षिण अफ्रीका), 17 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने एसडीसी चैम्पियनशिप के शुरुआती दौर में तेज हवा के कारण आठ ओवर 80 का निराशाजनक कार्ड खेला।
वह इस प्रदर्शन के बाद संयुक्त रूप से 142 वें स्थान पर हैं और कट में जगह बनाने के लिए उन्हें दूसरे दौर में काफी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
पिछले सत्र में पीजीटीआई (भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर) में ‘ऑडर ऑफ मेरिट’ में शीर्ष पर रह कर ‘डीपी वर्ल्ड टूर’ का टिकट हासिल करने वाले मनु गंडास ने तीन ओवर 75 का कार्ड खेला और वह संयुक्त रूप से 88वें स्थान पर हैं।
तेज हवा के कारण जहां ज्यादातर खिलाड़ी अपनी लय बरकरार रखने के लिए संघर्ष करते दिखे वहीं फ्रांस के डेविड रैवेटो और नॉर्वे के क्रिस्टियन क्रोग जोहानिसन एक सामन 67 के कार्ड के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं।
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.