scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमखेललचर गेंदबाजी, खराब बल्लेबाजी , भारत के सामने कई समस्यायें : सहवाग

लचर गेंदबाजी, खराब बल्लेबाजी , भारत के सामने कई समस्यायें : सहवाग

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच जुलाई ( भाषा ) भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली भारतीय टीम में कई समस्यायें हैं जिनका हल निकालने की जरूरत है ।

भारत को इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी टेस्ट में सात विकेट से हराकर श्रृंखला 2 . 2 से बराबर की ।

सहवाग ने लिखा ,‘‘ भारत के सामने कई मसले हैं । शीर्ष छह बल्लेबाजों में पुजारा और पंत ही रन बना पा रहे हैं । जडेजा अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है लेकिन शीर्षक्रम को रन बनाने होंगे । चौथी पारियों में गेंदबाजी भी खराब है ।’’

चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ इंग्लैंड की खास जीत । जो रूट और जॉनी बेयरस्टॉ शानदार फॉर्म में हैं और बल्लेबाजी को आसान कर दिया । इंग्लैंड को जीत की बधाई ।’’

पूर्व हरफनमौला इरफान पठान : इंग्लैंड की यह जीत भारतीय टीम को खलेगी । कितनी आसान जीत ।

केविन पीटरसन : इंग्लैंड की यह नयी टेस्ट टीम शानदार है । सफर का मजा लीजिये ।

एबी डिविलियर्स : अद्भुत जीत । शानदार टेस्ट मैच ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments