scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमखेलप्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को बधाई दी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के कई पदक जीतने के बाद रविवार को भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ अन्य खेलों के खिलाड़ियों प्रयासों की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमित पंघाल और नीतू गंघास के प्रयासों की सराहना की।

पंघाल ने पुरूषों के फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) वर्ग में यूरोपीय चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता मैकडोनल्ड कियारान को 5-0 के अंतर से मात दी।

नीतू ने महिलाओं के मिनिममवेट (45-48 किग्रा) वर्ग के फाइनल में विश्व चैम्पियनशिप 2019 की कांस्य पदक विजेता रेस्जटान डेमी जेड को सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से पराजित किया।

प्रधानमंत्री ने ‘चीयर्स फोर इंडिया’ टैग के साथ पंघाल की तारीफ करते हुए लिखा, ‘‘ पदक तालिका में एक और पदक जोड़ने के लिए बेहतरीन अमित पंघाल को लिए धन्यवाद। वह हमारे सबसे प्रशंसित और कुशल मुक्केबाजों में से एक हैं, जिन्होंने सर्वोच्च कौशल दिखाया है। मैं उन्हें स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।’’

उन्होंने नीतू को बधाई देते हुए कहा, ‘‘ राष्ट्रमंडल खलों 2022 में मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक के लिए नीतू घंगास को बधाई। उन्होंने लगन और अत्यधिक जुनून के साथ खेलों को आगे बढ़ाया है। उनकी सफलता मुक्केबाजी को और लोकप्रिय बनाने वाली है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’

प्रधानमंत्री ने महिला हॉकी में 16 साल के पदक के सूखे को खत्म करने पर भारतीय महिला टीम की प्रशंसा की।

भारतीय टीम ने कप्तान सविता पूनिया के शानदार प्रदर्शन के दम पर गत चैंपियन न्यूजीलैंड को शूट आउट में 2-1 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता।

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हॉकी से भारत का बहुत ही खास रिश्ता है। इसलिए, कांस्य पदक जीतने वाली हमारी असाधारण महिला हॉकी टीम पर हर भारतीय को गर्व है। कई वर्षों में यह पहला मौका है जब महिला टीम राष्ट्रमंडल खेलों के पोडियम (शर्ष तीन में) पर आई है। टीम पर गर्व है।’’

महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर भावुक हुई और लोगों से माफी मांगने वाली भारतीय पहलवान पूजा गहलोत के एक वीडियो को टैग करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘पूजा, आपके पदक के लिए उत्सव होना चाहिए, माफी नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपकी जीवन यात्रा हमें प्रेरित करती है, आपकी सफलता हमें प्रसन्न करती है। आपकी किस्मत में कई शानदार चीजें हैं…. चमकते रहें!’’

मोदी ने कांस्य पदक जीतने के लिए पहलवान पूजा सिहाग की भी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने एक प्रतिभाशाली पहलवान के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उसने कभी हार नहीं मानने के रवैये की बदौलत कई चुनौतियों का सामना किया है। उसने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कांस्य पदक जीता है, उसे बधाई। मुझे विश्वास है कि वह आने वाले समय में भारत को गौरवांवित करती रहेगी।’’

कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान दीपक नेहरा की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने उल्लेखनीय धैर्य और प्रतिबद्धता दिखाई।

मोदी ने कहा, ‘‘उन्हें उनकी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’

मोदी ने महिला एकल पैरा टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भाविना पटेल को भी बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने ने ट्वीट किया, ‘‘शानदार प्रदर्शन करने वाली भाविना ने हमें गर्व करने का एक और अवसर दिया है। उन्होंने पैरा टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीता जो उनका पहला राष्ट्रमंडल पदक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि उनकी उपलब्धियां भारत के युवाओं को टेबल टेनिस से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगी। मैं भाविना को उनकी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

मोदी ने पैरा टेबल टेबल में कांस्य पदक जीतने वाली सोनल पटेल के प्रयासों की भी सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘जब प्रतिभा, जज्बे और तप का मेल हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। सोनल पटेल ने पैरा टेबल टेनिस में कांस्य पदक जीतकर इसे सही साबित किया है। उन्हें बधाई।’’

मोदी ने कहा, ‘‘मैं प्रार्थना करता हूं कि वह आने वाले समय में भी शानदार प्रदर्शन करती रहे।’’

खेलों में कांस्य पदक जीतने के लिए मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि वह एक उत्कृष्ट मुक्केबाज हैं जिन्होंने कई खेल प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल की है।

मोदी ने कहा, ‘‘अद्भुत तकनीक और लचीलेपन की बदौलत इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने बर्मिंघम में पुरुषों की 57 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। उन्हें बधाई। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’’

प्रधानमंत्री ने मुक्केबाज रोहित टोकस को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

मोदी ने कहा, ‘‘उनकी मेहनत और लगन ने शानदार परिणाम दिए हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में उन्हें और भी सफलता मिलेगी।’’

प्रधानमंत्री ने देर रात एक ट्वीट कर पहलवान नवीन कुमार को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे पहलवानों ने और गौरव हासिल किया। नवीन कुमार को स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई। उनका उल्लेखनीय आत्मविश्वास और उत्कृष्ट तकनीक देखने को मिली। उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं।’’

भाषा

आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments