scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलभारतीय टेनिस के भविष्य के लिये योजना तैयार : रोहित राजपाल

भारतीय टेनिस के भविष्य के लिये योजना तैयार : रोहित राजपाल

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) भारतीय डेविस कप टीम के कप्तान रोहित राजपाल इस बात को स्वीकार करते हैं कि इस समय भारतीय टेनिस में अगले खिलाड़ियों की खेप नजर नहीं आती लेकिन उन्होंने माना कि प्रतिभाओं का ताजा पूल सुनिश्चित करने के लिये एक ‘संरचित योजना’ बनी हुई है।

डेनमार्क के खिलाफ शुक्रवार और शनिवार को डेविस कप विश्व ग्रुप एक प्ले ऑफ से पहले मीडिया से बात करते हुए राजपाल से जब भारतीय टेनिस के भविष्य के बारे में पूछा गया कि हमारी टीम में अब भी रोहन बोपन्ना के रूप में 41 वर्षीय युगल विशेषज्ञ शामिल हैं।

तो उन्होंने ‘प्रेस कांफ्रेंस’ में कहा, ‘‘हमारे पास एकल के लिये अच्छी ‘लाइन-अप’ है, हमारे पास युगल के लिये अच्छी ‘लाइन-अप’ है लेकिन एक मुद्दा भी है कि कुछ खिलाड़ी उम्रदराज हो रहे हैं, उदाहरण के तौर पर रोहन 40 के पार हो रहे हैं और यह मेरे लिये चिंता की बात है। ’’

राजपाल ने कहा, ‘‘इस समय भारतीय टेनिस में एक ‘गैप’ (खालीपन) है। हम ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एंड स्पोर्ट्स साइंस सेंटर’ भी खोल रहे हैं। हम एक ‘पाइपलाइन’ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। (डेविस कप कोच) जीशान अली दिल्ली आ गये हैं, हमने कुछ बच्चों को चुना है और कुछ और को चुनेंगे। हमारी एक संरचित योजना है। हम इस खालीपन को दूर करने की कोशिश कर हरे हैं। यही प्रयास है। ’’

मुकाबले के बारे में राजपाल ने दोहराया कि ग्रासकोर्ट भारत के लिये फायदेमंद होगा और वह युकी भांबरी के टीम में वापसी से काफी खुश थे। भांबरी (863) के साथ रामकुमार रामनाथन (182) और प्रजनेश गुणेश्वरन (228) एकल लाइन-अप हैं।

भाषा

नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments