scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमखेलपीकेएल: यू मुंबा ने राकेश कुमार को मुख्य कोच नियुक्त किया

पीकेएल: यू मुंबा ने राकेश कुमार को मुख्य कोच नियुक्त किया

Text Size:

मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) पूर्व भारतीय कप्तान और तीन बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राकेश कुमार प्रो कबड्डी लीग में मुख्य कोच के रूप में नौ साल बाद यू मुंबा में वापस आएंगे। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

पहले पीकेएल में सबसे अधिक राशि में बिकने वाले खिलाड़ी रहे राकेश तीसरे सत्र में फ्रेंचाइजी में शामिल हुए थे।

यू मुंबा के सीईओ सुहैल चंडोक ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से भारत के सबसे महान कबड्डी खिलाड़ी, अर्जुन पुरस्कार विजेता, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण, वह खुद यू मुंबा के पूर्व खिलाड़ी हैं और हमारे परिवार में वापस आ गए हैं। मुझे राकेश का इस बार मुख्य कोच के रूप में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है।’’

राकेश ने इससे पहले पीकेएल में हरियाणा और भारतीय रेलवे टीम को कोचिंग दी थी।

राकेश ने कहा, ‘‘मैं इतने लंबे समय के बाद यू मुंबा में वापस आकर खुश हूं। अब मेरे पास टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी है। मुझे उम्मीद है कि आगामी सत्र में हम एक मजबूत टीम बनाएंगे और टीम को शुरुआती तीन सत्र की लय में वापस लाएंगे। हम इसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments