नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के इस सत्र के प्ले-ऑफ और फाइनल मुकाबले यहां के त्यागराज स्टेडियम में खेले जायेंगे। आयोजकों ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
पीकेएल का यह 12वां सत्र है और इसका दिल्ली चरण 11 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।
दबंग दिल्ली केसी पहले ही आठ टीमों के प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। शेष सात स्थान के लिए टीमों की टक्कर जारी है।
दिल्ली चरण के 23 अक्टूबर को समाप्त होने के बाद ‘प्ले-इन’ 25 अक्टूबर से शुरू होंगे जहां पांचवें से आठवें स्थान पर रहने वाली टीमें आगे बढ़ने के लिए चुनौती पेश करेंगी।
इस में जीत दर्ज करने वाली टीमें प्ले-ऑफ में आगे बढ़ेंगी।
प्ले-ऑफ 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चलेंगे, जिसमें एलिमिनेटर और क्वालीफायर मुकाबलों के बाद 31 अक्टूबर को फाइनल होगा।
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.