scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमखेलफेरवानी ने एनएससीआई बॉल्क्लाइन स्नूकर में उत्तम को हराया

फेरवानी ने एनएससीआई बॉल्क्लाइन स्नूकर में उत्तम को हराया

Text Size:

मुंबई, एक मई (भाषा) स्पर्श फेरवानी ने बृहस्पतिवार को एनएससीआई बॉल्क्लाइन स्नूकर टूर्नामेंट के रोमांचक ग्रुप मैच में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए अनुभवी निखिल उत्तम को 4-3 से हराया।

सात फ्रेम के मैच में 1-3 से पिछड़ने के बाद फेरवानी ने आखिरी तीन फ्रेम में वापसी करते हुए उत्तम को 5-77, 52-57, 69-42, 29-72, 79-4, 65-12, 62-11 से हराया।

अन्य मुकाबलों में गौड़ अरविंद ने पांचवें और छठे फ्रेम में जीत हासिल करके शौकीन खान के खिलाफ 4-2 (85-58, 33-51, 61-47, 25-66, 63-48, 63-41) से जीत दर्ज की जबकि ऋषभ पंचमिया ने अमानुल्लाह शेख को 4-2 (62-22, 16-55, 73-39, 11-47, 75-24, 68-29) से हराया।

पिनाक अनाप ने निखिल भंसाली के खिलाफ दबदबा बनाते हुए 4-0 (62-26, 70-46, 56-35,130-4) से जीत दर्ज की।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments