scorecardresearch
Thursday, 3 April, 2025
होमखेलअल्टीमेट टेबल टेनिस में कोचिंग में पदार्पण करेंगे पेइफर, रमन

अल्टीमेट टेबल टेनिस में कोचिंग में पदार्पण करेंगे पेइफर, रमन

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा ) जर्मनी के विशेषज्ञ क्रिस पेइफर और एस रमन अहमदाबाद में 29 मई से 15 जून तक होने वाले अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के छठे सत्र में कोचिंग में पदार्पण करेंगे ।

इनके अलावा ट्रेनर पावेल रेहोरेक, जूलियन गिरार्ड और भारत के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जुबिन कुमार भी विभिन्न टीमों के साथ कोच के रूप में मौजूद होंगे ।

पेइफर 2022 से शरत कमल अकादमी के मुख्य कोच हैं । वह अहमदाबाद एसजी पाइपर्स के मेंटोर होंगे । सुब्रहमण्यम और गिरार्ड दबंग दिल्ली टीम के साथ होंगे ।

टीम और कोच :

अहमदाबाद एसजी पाइपर्स : सोमनाथ घोष और क्रिस पेइफर (जर्मनी)

जयपुर पैट्रियट्स : सचिन शेट्टी, पावेल रेहोरेक (चेक गणराज्य)

पीबीजी पुणे जागुआर्स : शुभाजीत साहा, वेस्ना ओस्टेरसेक (स्लोवेनिया)

गोवा चैलेंजर्स : पराग अग्रवाल, एलेना तिमिना (नीदरलैंड)

दबंग दिल्ली टीटीसी : रमन सुब्रहमण्यम , जूलियन गिरार्ड (फ्रांस )

यू मुंबा टीटी : जय मोडक, जॉनी मरफी (आयरलैंड)

कोलकाता थंडरब्लेड्स : जुबिन कुमार , टोबियास बर्गमैन (स्वीडन)

चेन्नई लायंस : सौम्यदीप रॉय , जोर्ग बी (जर्मनी )

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments