scorecardresearch
Friday, 21 February, 2025
होमखेलपीसीबी अध्यक्ष ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम समीक्षा के लिए दो बार वापस भेजी थी: सूत्र

पीसीबी अध्यक्ष ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम समीक्षा के लिए दो बार वापस भेजी थी: सूत्र

Text Size:

कराची, 21 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से अंतिम मंजूरी देने से पहले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम की कम से कम दो बार समीक्षा करने को कहा था।

पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। उसका अगला मुकाबला रविवार को भारत के खिलाफ होगा जो उसके लिए करो या मरो जैसा बन गया है।

पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने दावा किया , ‘‘चयनकर्ताओं ने जब चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम को अंतिम रूप दिया और मंजूरी के लिए नकवी के पास भेजा तो उन्होंने इसे वापस भेज दिया और चयनकर्ताओं से कहा कि टीम की फिर से समीक्षा करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया है।’’

सूत्र के अनुसार, जब चयनकर्ताओं ने दूसरी बार टीम नकवी के पास भेजी, तो उन्होंने इसे वापस भेज दिया और उनसे अपने फैसलों को लेकर आश्वस्त होने के लिए कहा।

सूत्र ने कहा, ‘‘उन्होंने तीसरी बार ही 15 सदस्यीय टीम को मंजूरी दी, लेकिन चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को स्पष्ट कर दिया कि वे इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। ’’

राष्ट्रीय चयनसमिति में टीम के अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद, असद शफीक, अज़हर अली, अलीम डार और हसन चीमा शामिल हैं।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments