scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलपैरा शटलर पलक कोहली ने कहा, मेरा एकमात्र लक्ष्य पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतना

पैरा शटलर पलक कोहली ने कहा, मेरा एकमात्र लक्ष्य पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतना

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) भारत की युवा पैरा शटलर पलक कोहली ने कहा कि तोक्यो खेलों में मिली निराशा से उनकी सफलता हासिल करने की भूख और बढ़ गयी है जिससे अब उनका एकमात्र लक्ष्य दो साल में पेरिस पैरालंपिक से स्वर्ण पदक के साथ लौटने का है।

अठारह वर्ष की उम्र में पैरालंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली युवा पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक इस समय विटोरिया में स्पेनिश पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं।

उन्होंने तोक्यो पैरालंपिक में सभी तीन प्रारूपों – एकल, महिला युगल (पारूल परमार के साथ) और मिश्रित युगल (प्रमोद भगत के साथ) में क्वालीफाई किया था लेकिन एक भी पदक नहीं जीत सकी थीं।

पलक का जन्म से ही बायीं बाजू का विकास नहीं हुआ। उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘तोक्यो पैरालंपिक में खेलना शानदार अनुभव था। पैरा बैडमिंटन में उम्र का कोई मानदंड नहीं था। इसलिये तीनों स्पर्धाओं में सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर क्वालीफाई करना शानदार था जिससे मुझे तीनों स्पर्धाओं में ‘एक्सपोजर’ मिल गया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मिश्रित वर्ग में पदक के करीब पहुंचकर कांस्य गंवाने की बहुत निराशा थी लेकिन इससे मेरी पदक के लिये भूख काफी बढ़ गयी है और मेरा एक ही लक्ष्य है वो है पेरिस में पदक जीता। मैं स्वर्ण पदक से कम कोई पदक नहीं जीतना चाहती। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments