मुंबई, 10 मई (भाषा) अनुभवी क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शनिवार को यहां सेमीफाइनल में शानदार जीत के बाद एनएससीआई बॉल्क्लाइन स्नूकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई जिसमें उनका सामना ईशप्रीत सिंह चड्ढा से होगा।
आडवाणी ने एकतरफा मुकाबले में हिमांशु जैन को 8-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि चड्ढा ने आदित्य मेहता को करीबी मुकाबले में 8-6 से हराया।
पिछले साल का फाइनल भी इन्हीं दोनों के बीच हुआ था।
आडवाणी ने 69-15, 73-71, 121 (120)-0, 74-26, 24-71, 72 (50)-5, 135(135)-7, 37-70, 134(112)-20, 60-18 के स्कोर से जीत दर्ज की।
चड्ढा ने 86-37, 65-39, 59-60, 97-32, 58-60, 76-55, 78-14, 88-31, 83-27, 1-88, 23-97, 0-63, 0-71, 63-61 के स्कोर से फाइनल में जगह बनाई।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.