scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमखेलपाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार, न्यूजीलैंड को DLS से 21 रन से हराया

पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार, न्यूजीलैंड को DLS से 21 रन से हराया

पाकिस्तान डीएलएस स्कोर के हिसाब से 21 रन से आगे चल रहा था जिससे उसने दो ज़रूरी अंक हासिल किए. 25.3 ओवर में न्यूजीलैंड ने 179 रन बनाए थे.

Text Size:

बेंगलुरु: पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज फखर जमां (नाबाद 126 रन) के तूफानी शतक की बदौलत शनिवार को यहां बारिश से प्रभावित विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस मैथड (डीएलएस) से 21 रन से हराकर अपनी सेमीफाइनल उम्मीद कायम रखी.

न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद रचिन रविंद्र (108 रन) के शतक और कप्तान केन विलियमसन (95 रन) के अर्धशतक से छह विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को बार बार हुई बारिश के कारण 41 ओवर में 342 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन फिर बारिश आ गई. तब तक पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर 200 रन बना लिए थे. उसके लिए तब जमां 126 रन (81 गेंद, 11 छक्के, आठ चौके) और कप्तान बाबर आज़म नाबाद 66 रन (63 गेंद, छह चौके, दो छक्के) बनाकर खेल रहे थे.

पाकिस्तान डीएलएस स्कोर के हिसाब से 21 रन से आगे चल रहा था जिससे उसने दो ज़रूरी अंक हासिल किए. 25.3 ओवर में न्यूजीलैंड ने 179 रन बनाए थे.

पाकिस्तान के अब आठ मैचों में आठ अंक हो गए हैं जो न्यूजीलैंड के बराबर हैं. आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के भी आठ आठ अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के हिसाब से आस्ट्रेलिया (0.970) तीसरे और न्यूजीलैंड (0.398) चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान का नेट रन रेट 0.036 और अफगानिस्तान का माइनस 0.330 है.

पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (04) का विकेट सस्ते में गंवा दिया, लेकिन इसके बाद जमां और बाबर ने कोई झटका नहीं लगने दिया.

जमां ने ट्रेंट बोल्ट के तीसरे ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़कर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए थे जिसके बाद बाबर भी इसी लय में बल्लेबाजी करने लगे.

जब पहली बार बारिश आई तब भी पाकिस्तानी टीम 21.3 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बनाकर डीएलएस स्कोर से 10 रन से आगे थी, पर इसके बाद फिर मैच शुरू हुआ और उन्हें 41 ओवर में 342 रन का लक्ष्य मिला. इस ब्रेक का जमां की लय पर कोई असर नहीं पड़ा. ईश सोढी ने दो ओवर में 32 रन गंवा दिये जिसमें जमां ने दो गगनचुंबी छक्के जड़े थे. फिर से तेज बारिश शुरू हो गयी और तब भी पाकिस्तानी टीम 21 रन से आगे थी.

पाकिस्तान (छह अंक) को अगर अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचना है तो उसे यह लक्ष्य 35.2 ओवर में हासिल करना होगा. न्यजीलैंड (आठ अंक) अभी चौथे स्थान पर है.

पिछले तीन मैचों में हार का सामना करने वाली न्यूजीलैंड के लिए रविंद्र और विलियमसन ने एक और दो रन लेने के अलावा बीच में शॉट लगाकर 142 गेंद में 180 रन की साझेदारी निभायी. इन दोनों ने न तो तेज गेंदबाजों और न ही स्पिनरों को बख्शा.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: मियांवाली एयरबेस पर हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाला आतंकवादी समूह कौन है — तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान


 

share & View comments