scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमखेलबीबीएल में गेंदबाजी एक्शन को लेकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज जमां खान जांच के दायरे में

बीबीएल में गेंदबाजी एक्शन को लेकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज जमां खान जांच के दायरे में

Text Size:

कराची, 10 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज जमां खान शनिवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) के एक मैच के दौरान अपने ‘स्लिंगशॉट’ गेंदबाजी एक्शन को लेकर जांच के दायरे में आ गए।

सिडनी थंडर के लिए 82 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर को बार बार जमां के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाते और इस गेंदबाज का सामना करने के बाद मैदानी अंपायर से इस मुद्दे को उठाते देखा गया।

पाकिस्तान के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी की जगह ब्रिस्बेन हीट से जुड़े जमां सत्र के अपने पहले मैच में संघर्ष करते नजर आए और उन्होंने तीन ओवर में 32 रन लुटा दिए।

जमां की गेंदबाजी पर चिंता व्यक्त करने के बावजूद ब्रिस्बेन हीट ने सात विकेट से जीत दर्ज की।

यह घटना पाकिस्तान के एक अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन से जुड़े पुराने विवाद की याद दिलाती है। हसनैन को भी पिछले एक बिग बैश सत्र में मार्कस स्टोइनिस की आपत्ति के बाद अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवालों का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद हसनैन को निलंबित कर दिया गया और उन्हें अपना गेंदबाजी एक्शन सुधारने के लिए लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इसका उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर गंभीर असर पड़ा।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments