scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमखेलजूनियर विश्व कप के लिए भारत आएगा पाकिस्तान: हॉकी इंडिया

जूनियर विश्व कप के लिए भारत आएगा पाकिस्तान: हॉकी इंडिया

Text Size:

राजगीर (बिहार), 30 अगस्त (भाषा) हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने शनिवार को पुष्टि की कि पाकिस्तान इस साल के अंत में एफआईएच जूनियर विश्व कप में भाग लेने के लिए भारत आएगा।

दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष के बाद सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान ने बिहार में चल रहे एशिया कप से हटने का फैसला किया। इससे यह संदेह पैदा हो गया था कि पाकिस्तान नवंबर-दिसंबर में चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर विश्व कप में भाग लेगा या नहीं।

भोलानाथ ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी टीम जूनियर विश्व कप के लिए भारत आ रही है। उन्होंने कल रात हमें इसकी पुष्टि की। एशिया कप से हटने के बाद मैंने उनसे उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा था। ’’

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की तैयारियां ‘अंतिम चरण’ में हैं। भोलानाथ ने कहा, ‘‘24 देशों में से हमें 23 देशों की सूची मिल गई है। सिर्फ पाकिस्तान ही बचा है जिसकी सूची हमें एक-दो दिन में मिलने की उम्मीद है। ’’

भारत सरकार ने हाल में एक नीति बनाई है कि वह पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय खेल संबंध नहीं रखेंगे लेकिन भारत की टीमों को बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने से नहीं रोका जाएगा।

भोलानाथ ने कहा, ‘‘मैं इस बारे में पूरी तरह स्पष्ट हूं कि ओलंपिक चार्टर हमें जो भी निर्देश देगा, सरकार और हॉकी इंडिया उसका पालन करेंगे और उसे पूरा करेंगे। भारत सरकार इस बारे में भी स्पष्ट है कि पाकिस्तान किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ खेल सकता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने उनके वीजा को भी मंजूरी दे दी लेकिन अब पाकिस्तान क्यों नहीं आया, यह तो केवल वे ही जानते हैं। ’’

हॉकी इंडिया के शीर्ष अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि एफआईएच प्रो लीग एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है और अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ खेलेगी।

पाकिस्तान ने 2025-26 एफआईएच प्रो लीग में न्यूजीलैंड की जगह ले ली है।

भोलानाथ ने कहा, ‘‘अगर वे एफआईएच प्रो लीग में हमारे पूल में हैं और अगर हमारा मैच पाकिस्तान से है तो हम उनके साथ क्यों नहीं खेलेंगे? यह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments