scorecardresearch
Tuesday, 18 March, 2025
होमखेलसरकार की सलाह पर पाकिस्तान . आस्ट्रेलिया सीमित ओवरों की श्रृंखला अब लाहौर में

सरकार की सलाह पर पाकिस्तान . आस्ट्रेलिया सीमित ओवरों की श्रृंखला अब लाहौर में

Text Size:

लाहौर, 18 मार्च ( भाषा ) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरकार की सलाह पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला रावलपिंडी की बजाय लाहौर में कराने का फैसला किया है ।

गृहमंत्री शेख रशीद अहमद ने शुक्रवार को कहा कि तीन वनडे और एक टी20 मैच रावलपिंडी की बजाय लाहौर में खेले जायेंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ राजनीतिक गतिविधियों और हालात को देखकर हमने यह तय किया है कि मैच लाहौर में होंगे क्योंकि मैचों की तारीखों के दौरान इस्लामाबाद और रावलपिंडी में काफी गतिविधियां होनी है ।’’

वनडे मैच 29,31 और दो अप्रैल को होंगे जबकि टी20 चार अप्रैल को खेला जायेगा ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments