scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेल‘जज्बात और हालात दोनों बदले’, भारत ने पाकिस्तान को सात विकटों से दी शिकस्त, रिकॉर्ड हुआ 8.0

‘जज्बात और हालात दोनों बदले’, भारत ने पाकिस्तान को सात विकटों से दी शिकस्त, रिकॉर्ड हुआ 8.0

नवरात्रि की तैयारी में जुटे शहर को भारत की जीत ने एक दिन पहले ही उत्सवमय कर दिया और मैदान पर भारी तादाद में जुटे दर्शकों के उल्लास ने इसकी बानगी दी कि जीत का जश्न स्टेडियम में थमने वाला नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: नीले समंदर में डूबे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा का बल्ला कुछ ऐसा चला कि पाकिस्तानी आक्रमण की धार कुंद हो गई और इस चर्चित मुकाबले में भारत ने शनिवार को सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप में जीत का रिकॉर्ड 8. 0 कर लिया.

महीनों पहले से जिस मैच के चर्चे थे उसमें ना तो शाहीन शाह अफरीदी को स्विंग मिली और ना ही बाबर आज़म का बल्ला चला. इस महा मुकाबले में बल्ला भी मेजबान टीम का चला और गेंदबाज भी. गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 42. 5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया और जवाब में बल्लेबाजों ने 30. 3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

विश्व कप में 1992 के बाद से भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार आठवीं जीत है.

नवरात्रि की तैयारी में जुटे शहर को भारत की जीत ने एक दिन पहले ही उत्सवमय कर दिया और मैदान पर भारी तादाद में जुटे दर्शकों के उल्लास ने इसकी बानगी दी कि जीत का जश्न स्टेडियम में थमने वाला नहीं है. वहीं, टीवी के आगे नज़रें गड़ाए बैठे देश के कोने कोने में क्रिकेट प्रेमियों के लिए त्योहार की शुरुआत आज ही से हो गई.

इस जीत के साथ भारत अंकतालिका में भी रनरेट में न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीन मैचों में छह अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया. वहींस पाकिस्तान टूर्नामेंट में पहली हार के बाद चौथे स्थान पर है.

भारत की जीत के सूत्रधार रहे जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाज और कप्तान रोहित शर्मा. गेंदबाजों ने वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को दूसरे न्यूनतम स्कोर पर आउट किया. इससे पहले 1999 में पाकिस्तानी टीम 180 रन पर आउट हो गई थी.

अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ शतक के बाद लगातार दूसरे शतक की ओर बढ रहे रोहित 22वें ओवर में 86 रन बनाकर अफरीदी की गेंद पर इफ्तिखार को कैच देकर पवेलियन लौट गए, लेकिन तब तक मैच पाकिस्तान की जद से निकल ही चुका था. रोहित ने 63 गेंद में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 86 रन बनाए.

उनके जाने के बाद श्रेयस अय्यर (नाबाद 53) और केएल राहुल (नाबाद 19) ने जीत की औपचारिकता पूरी की. डेंगू से उबरकर लौटे शुभमन गिल (16) और विराट कोहली (16) सस्ते मे आउट हो गए थे.

इससे पहले भारत के लिए नई गेंद संभालने वाले सिराज और बुमराह ने अपनी लैंग्थ में बदलाव करके सीम का पूरा फायदा उठाते हुए पाकिस्तान के मध्यक्रम को निस्तेज कर दिया. कुलदीप यादव ने सऊद शकील (छह) और इफ्तिखार अहमद (चार) को लगातार आउट करके पाकिस्तान की परेशानियां और बढा दी.

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के रोहित के फैसले पर कई भृकुटियां तनी होगी, लेकिन भारत ने शुरू ही से मैच पर दबाव बनाए रखा. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े, लेकिन उनके अलावा कोई साझेदारी नहीं बना सका. बाबर ने 58 गेंद में 50 और रिज़वान ने 69 गेंद में 49 रन बनाए.

सिराज ने पाकिस्तानी कप्तान को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. बाबर के आउट होते ही पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम उल्लास से मानों उछल पड़ा. एक लाख दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से आसमान गुंजायमान हो गया.

रिज़वान को बुमराह ने ऑफ कटर पर आउट किया. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों अब्दुल्ला शफीक (20) और इमामुल हक (36) ने अच्छी शुरुआत की. सिराज ने शफीक को पगबाधा आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई.

तीसरे गेंदबाज के रूप में आए हार्दिक पंड्या को कुछ चौके लगे, लेकिन उन्होने इमाम को पवेलियन भेजा. बाबर और रिज़वान के क्रीज़ पर रहने तक पाकिस्तान की स्थिति मजबूत लग रही थी, लेकिन एक विकेट ने जज्बात और हालात दोनों बदल दिए.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: ‘जो मज़ा है पाकिस्तान की हार में’, मेक माय ट्रिप के विज्ञापन को भारतीयों ने क्यों कहा ‘शर्मनाक’


 

share & View comments