scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमखेलमुंबई और कर्नाटक के बीच विजय हजारे क्वार्टर फाइनल में पडिक्कल और सरफराज पर होंगी नजरें

मुंबई और कर्नाटक के बीच विजय हजारे क्वार्टर फाइनल में पडिक्कल और सरफराज पर होंगी नजरें

Text Size:

बेंगलुरु, 11 जनवरी (भाषा) घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीमें मुंबई और कर्नाटक सोमवार को यहां होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में जब आमने-सामने होंगी तब सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल से  अपनी शानदार फॉर्म को आगे बढ़ाने की उम्मीद होगी।

सोमवार को ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दूसरा क्वार्टर फाइनल उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच खेला जाएगा।

कर्नाटक को ग्रुप चरण के उनके अंतिम लीग मैच में सिर्फ एक ही हार मिली थी। इसके बावजूद टीम को पूरा भरोसा होगा कि वह मुंबई के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पेश करेगी।

देवदत्त पडिक्कल सात पारियों में चार शतक और एक अर्धशतक की मदद से 640 रन के साथ टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अगर लय बरकरार रखे तो 2027 वनडे विश्व कप की टीम तैयारी कर रहे चयनकर्ताओं के लिए उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।

सरफराज खान भी  टी20 की अपनी धमाकेदार लय को वनडे क्रिकेट में उतारकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींच रहे हैं। टीम को अंतिम लीग मुकाबले में पंजाब के खिलाफ मिली अप्रत्याशित हार में सरफराज ने पुरुषों की लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था।  मुंबई वह मैच हार गया था लेकिन सरफराज सीमित ओवरों के प्रारूप में चयनकर्ताओं तक अपना संदेश पहुंचाने में सफल रहे।

दूसरे क्वार्टरफाइनल में उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में उत्तर प्रदेश का पलड़ा भारी होगा। लीग चरण में अपराजित रहने वाली उत्तर प्रदेश चारों ग्रुप में ऐसी इकलौती टीम रही है।

उत्तर प्रदेश को ध्रुव जुरेल की सेवाएं नहीं मिलेंगी, जो ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद भारतीय वनडे टीम से जुड़ गए हैं।

जुरेल ने लीग चरण में सात पारियों में 558 रन बनाए थे और वह पूरी तरह अजेय नजर आ रहे थे।

सौराष्ट्र ने अपने शुरुआती तीन में से दो मैच गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए लगातार चार मुकाबले जीतकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

उनके बल्लेबाज सही समय पर लय में लौटते दिख रहे हैं, जबकि तेज गेंदबाज चेतन सकारिया भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।

भाषा आनन्द

आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments