scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमखेलप्रो लीग में छह हार पर नवनीत ने कहा, अपनी गलतियों से सीख रहे हैं

प्रो लीग में छह हार पर नवनीत ने कहा, अपनी गलतियों से सीख रहे हैं

Text Size:

लंदन, पांच जून (भाषा) एफआईएच प्रो लीग मुकाबलों में लगातार छह हार ने भारतीय महिला हॉकी टीम की कमजोरियों को उजागर किया और उप कप्तान नवनीत कौर ने कहा कि खिलाड़ी अंतिम दो मैच में इन गलतियों से सबक लेकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का सकारात्मक अंत करना चाहेंगे।

भारत को एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के अपने अंतिम दो मैच में जर्मनी और ग्रेट ब्रिटेन से क्रमश: शनिवार और रविवार को भिड़ना है।

हॉकी इंडिया की प्रेस विज्ञप्ति में नवनीत के हवाले से कहा गया, ‘‘हमने कड़ी चुनौतियों का सामना किया है लेकिन प्रत्येक मैच हमारे लिए सीखने का बहुमूल्य अनुभव रहा है। असफलताओं के बावजूद हमारी टीम ने लचीलापन और सुधार दिखाया है, विशेषकर बेल्जियम और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ हमारे करीबी मुकाबलों में।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने बचे हुए दो मैचों में जर्मनी और ग्रेट ब्रिटेन का सामना करने के लिए तैयार हैं इसलिए हम अपने पिछले प्रदर्शन का विश्लेषण करने और सुधार वाले क्षेत्रों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य अपनी कड़ी मेहनत को सकारात्मक परिणामों में बदलना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास है और हम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

यूरोपीय चरण पर भारत को पहले मैच में अर्जेन्टीना के खिलाफ 0-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम बेल्जियम (0-2 और 1-2) से दोनों मैच हार गई और अर्जेन्टीना ने भी उसे दूसरे मैच में 0-3 से शिकसत दी।

टीम को इसके अलावा जर्मनी (1-3) और ग्रेट ब्रिटेन (2-3) के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा।

अब तक लीग में दो गोल दागने वाली नवनीत ने कहा, ‘‘अब तक का सफर चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन इसने हमें एक टीम के तौर पर और भी करीब ला दिया है। हम एक साथ काम करने, एक-दूसरे का समर्थन करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम के भीतर भावना और समर्पण मजबूत है और हम टूर्नामेंट का बेहतर समापन करने के लिए प्रेरित हैं।’’

भारतीय टीम ने अब तक 14 मैच में आठ अंक हासिल किए हैं।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments