scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलओडिशा एफसी ने फ्लॉयड पिंटो को सहायक कोच नियुक्त किया

ओडिशा एफसी ने फ्लॉयड पिंटो को सहायक कोच नियुक्त किया

Text Size:

भुवनेश्वर, 30 जून (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी ओडिशा एफसी (ओएफसी ने शुक्रवार को फ्लॉयड पिंटो को दो साल के अनुबंध पर सीनियर पुरुष टीम का सहायक कोच नियुक्त किया।

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक टीम के पास इस अनुबंध को एक साल बढ़ाने का विकल्प भी है।

  पिंटो की कोचिंग यात्रा केंकरे एफसी के साथ शुरू हुई जिसके बाद उन्हें भारत अंडर-19 का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। उनकी देखरेख में टीम सैफ अंडर-19 चैम्पियनशिप की विजेता बनी थी।

राष्ट्रीय टीम के साथ खुद को साबित करने के बाद उन्होंने विभिन्न क्लबों के साथ अपना कोचिंग करियर जारी रखा। उन्हें राउंडग्लास पंजाब एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और इंडियन एरोज जैसी टीमों का मार्गदर्शन करने का अनुभव है।  

पिंटो की देखरेख में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की टीम सुपर कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी।

भाषा

आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments