नोएडा, 20 मई (भाषा) भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को खेल के साथ अपनी शिक्षा पूरी करने का अवसर प्रदान करने के लिये हॉकी इंडिया ने एमिटी यूनिवर्सिटी आनलाइन के साथ सहमति पत्र पर मंगलवार को हस्ताक्षर किये जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप दी जायेगी ।
इस पहल के तहत अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को फीस में सौ फीसदी तक छूट देने का प्रावधान है । इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों को खेल मनोविज्ञान में तीन महीने का सर्टिफिकेट कोर्स निशुल्क कराया जायेगा ।
इस मौके पर हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा ,‘‘ खेलों में कैरियर बनाने के लिये कई खिलाड़ियों, खासकर लड़कियों को पढाई बीच में छोड़नी पड़ती है । इस साझेदारी से उन्हें अपने दोनों सपने पूरे करने का मौका मिलेगा ।’’
एमिटी यूनिवर्सिटी आनलाइन के चेयरमैन अजीत चौहान ने कहा ,‘‘ यह सिर्फ अध्ययन के लिये नहीं बल्कि मैदान से भीतर और बाहर खिलाड़ियों के सशक्तिकरण के लिये की गई पहल है । भारतीय हॉकी का यह सौवां साल है और हम हॉकी के साथ ही इसे शुरू करना चाहते थे लेकिन बाद में कुश्ती और तीरंदाजी जैसे खेलों को भी शामिल करेंगे ।’’
इसके तहत जिला स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के हॉकी इंडिया के खिलाड़ी बीकॉम, बीएससी, एमबीए समेत कई स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं । भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने समाजशास्त्र में स्नातक और डिफेंडर ज्योति ने मार्केटिंग में एमबीए में दाखिला लिया।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.