scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमखेलएटीके मोहन बागान को 1-0 से हराकर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने 10 मैचों के बाद चखा जीत का स्वाद

एटीके मोहन बागान को 1-0 से हराकर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने 10 मैचों के बाद चखा जीत का स्वाद

Text Size:

गुवाहाटी, 24 दिसंबर (भाषा) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में शनिवार को यहां एटीके मोहन बागान को 1-0 से हराकर मौजूदा सत्र की पहली जीत दर्ज की।

 कोलंबिया के स्ट्राइकर विल्मर जॉर्डन ने मैच का इकलौता गोल 69वें मिनट में किया। इस जीत के साथ ही नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने आईएसएल के इतिहास का सबसे खराब दौर का अंत किया।

जीत का स्वाद चखने के बावजूद टीम अंक तालिका में सबसे निचले 11वें स्थान पर है। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के 11 मैचों में एक जीत और दस हार से तीन अंक हो गए हैं।  इस अप्रत्याशित हार के बाद भी एटीके मोहन बागान की टीम तीसरे स्थान पर है। टीम के नाम 11 मैचों में छह जीत, दो ड्रा और तीन हार से 20 अंक हैं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments