scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमखेलनीरज चोपड़ा के साथ कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं: पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम

नीरज चोपड़ा के साथ कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं: पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम

Text Size:

कराची, 26 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने कहा कि ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के साथ उनकी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है और इस भारतीय के जैसे शीर्ष खिलाड़ी से सीखने की हमेशा गुंजाइश रहती है।

चोपड़ा और नदीम दोनों ने अगले साल के पेरिस ओलंपिक और रविवार को खेले जाने वाले विश्व चैंपियनशिप पुरुष भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

चोपड़ा ने शुक्रवार को यहां बुडापेस्ट में अपने करियर के चौथे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.77 मीटर के साथ विश्व चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो वहीं नदीम ने 86.79 मीटर की दूरी के साथ सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

नदीम ने फाइनल में जगह बनाने के बाद मीडिया से कहा, ‘‘मैं किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं करता। मैं हमेशा खुद से प्रतिस्पर्धा और प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करता हूं। नीरज के साथ कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है। आप हमेशा शीर्ष एथलीटों से सीख सकते हैं।’’

नदीम कोहनी की चोट से उबरकर लगभग एक साल बाद प्रतियोगिता में वापसी कर रहे है। उन्होंने कहा कि उनके मन में चोपड़ा के लिए बहुत सम्मान है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं कि वह अच्छा प्रदर्शन करें और मेरा काम अपने देश के लिए बेहतर से बेहतर बनना है।’’

चोपड़ा पिछले साल कमर की चोट के कारण बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों से हट गये थे जहां नदीम ने 90.18 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। यह 56 वर्षों में ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में पाकिस्तान का पहला पदक था।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments