अहमदाबाद, 19 जुलाई (भाषा) गुजरात सरकार के अधिकारियों ने बुधवार को स्पष्ट किया कि 2026 में अहमदाबाद में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन उन्होंने इसके साथ ही कहा कि उनका लक्ष्य 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी अधिकार हासिल करना है।
अधिकारियों ने उन रिपोर्टों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि आस्ट्रेलिया के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी से हटने के बाद गुजरात सरकार अहमदाबाद में इन खेलों के आयोजन करने पर विचार कर रही हैं।
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या राज्य सरकार 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी का अधिकार हासिल करने पर विचार कर रही, तो उन्होंने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि उन्हें ऐसे किसी कदम की जानकारी नहीं है।
खेल विभाग के उप सचिव यूए पटेल ने भी इस तरह की रिपोर्टों का खंडन किया और कहा कि उनका ध्यान 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करने पर है।
पटेल ने पीटीआई से कहा,‘‘ हमारा ध्यान अभी 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी अधिकार हासिल करने पर है। राष्ट्रमंडल खेल 2026 की मेजबानी करने के लिए हमारी तरफ से अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।’’
भाषा पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.